Shani Dev: सावन शनिवार पर शनि को करें शांत, मिथुन, तुला राशि समेत इन राशियों को मिलेगी राहत, जानें शनि के उपाय
ABP News
Shani Dev: सावन (Sawan 2021) का पहला शनिवार 31 जुलाई 2021 को है. शनि मकर राशि (Capricorn) में हैं. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है.
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: शनि देव वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि इस समय वक्री होकर मकर राशि में विराजमान हैं. शनि जब वक्री होते हैं तो पीड़ित हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को सभी ग्रहों में न्याय का देवता माना गया है. शनि देव का ये उपाधि भगवान शिव ने प्रदान की है. शनि देव भगवान शिव के भक्त हैं. शनि देव ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की थी. तपस्या से प्रसन्न होकर ही भवगान शिव ने शनि देव को सभी ग्रहों का न्यायाधीश बनाया था. भगवान शिव के वरदान के कारण ही शनि देव की दृष्टि मनुष्य, देवता और पिशाच भी नहीं बच सकते हैं. यही कारण है कि शनि देव की दृष्टि से हर कोई घबराता है.More Related News