Shani Dev : शनि नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, शनि देव अब 2023 तक 'धनिष्ठा' नक्षत्र में करेंगे गोचर
ABP News
February 2022 : शनि (Shani Dev) की दृष्टि से 2022 महत्वपूर्ण है. इस वर्ष शनि का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले शनि का नक्षत्र परिवर्तन होगा. ये कब है, आइए जानते हैं.
Saturn Nakshatra Transit in 2022 : ज्योतिष शास्त्र में शनि का राशि परिवर्तन और नक्षत्र परिवर्तन महत्वपूर्ण माना गया है. शनि की चाल बेहद धीमी मानी गई है. शनि एक राशि से दूसरी राशि में जानें पर लगभग ढ़ाई वर्ष का समय लेते हैं. वर्ष 2022 में शनि का राशि परिवर्तन भी है. लेकिन इससे पहले शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं.
शनि नक्षत्र परिवर्तन 2022 (Shani Nakshatra Transit 2022)पंचांग के अनुसार शनि वर्तमान समय में श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रवण नक्षत्र में शनि देव का गोचर बीते 22 जनवरी 2021 को आए थे. शनि देव श्रवण नक्षत्र में 18 फरवरी 2022 तक रहेंगे. 18 फरवरी से शनि धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे. जहां पर शनि अगले वर्ष यानि वर्ष 15 मार्च 2023 तक रहेंगे.