Shani Dev : शनि देव को हनुमान जी से उलझना पड़ा महंगा, ऐसे तोड़ा शनि देव का अहंकार
ABP News
Hanuman ji : शनि देव (Shani Dev) हनुमान भक्तों को परेशान नहीं करते हैं. इसके पीछे क्या है वजह, आइए जानते हैं.
Shani Dev , Hanuman Ji : 19 मार्च 2022 को शनिवार का दिन है. शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. शनि की दृष्टि को शुभ नहीं माना गया है. शनि देव जब अशुभ होते हैं तो जीवन में संकट और परेशानियों को अंबार लग जाता है. व्यक्ति परेशान हो जाता है. धन, सेहत और संबंध में हानि उठानी पड़ती है. एक तरह से जीवन कष्टकारी हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव कर्मफलदाता है. शनि को न्याय करने वाला बताया गया है. साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान शनि अधिक परेशान करते हैं.
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा को लाभकारी बताया गया है. माना जाता है कि शनि देव हनुमान जी की पूजा करने वालों को परेशान नहीं करते हैं. इसके पीछे एक रोचक पौराणिक कथा है, जिसे आइए जानते हैं-