![Shani Dev: शनि देव को शांत करने का इस शनिवार बन रहा है विशेष संयोग, इन राशि वालों को जरूर देना चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/a5718834b10af2e2e0e33838513c3af7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shani Dev: शनि देव को शांत करने का इस शनिवार बन रहा है विशेष संयोग, इन राशि वालों को जरूर देना चाहिए
ABP News
Shani Dev: पंचांग के अनुसार 6 नवंबर 2021 को शनिवार का दिन है. इस बार शनिवार के दिन शनि देव को शांत करने का विशेष संयोग बन रहा है.
Shani Dev: 6 नवंबर 2021 को शनिवार का दिन है. इस शनिवार का विशेष महत्व है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन भाई दूज, यम द्वितीया और श्रीचित्रगुप्त पूजा का पर्व है. जिस कारण इस शनिवार का विशेष धार्मिक महत्व है. जिन लोगों पर शनि की दृष्टि है, उनके लिए ये दिन विशेष है. इस दिन शनि देव की पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया से राहत पा सकते हैं.
शनि देव को शांत करना क्यों जरूरी हैज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव को सभी ग्रहों को न्यायाधीश बताया गया है. शनि एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि की चाल बहुत ही धीम है. यही कारण है शनि एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने में लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं. शनि का न्याय, अनुशासन अधिक प्रिय है. इसके साथ परोपकार और समाज सेवा करने वालों से भी शनि प्रसन्न रहते हैं. शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को