
Shani Dev : शनि देव के प्रकोप से बचना है तो भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वाले रखें विशेष ध्यान
ABP News
Shani Dev: मकर राशि में शनि वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. आषाढ़ मास में शनिवार को पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
Mahima Shani Dev Ki : शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में एक प्रभावी ग्रह माना गया है. नवग्रहों में शनि को न्यायाधीश माना गया है. ये उपाधि स्वयं भगवान शिव ने उन्हें प्रदान की है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शनि देव ने कठोर तपस्या की थी, तब प्रसन्न होकर शिवजी ने उन्हें वरदान दिया था कि शनि की दृष्टि से कोई नहीं बच सकता है. मनुष्य, देवता और पिशाच भी शनि की दृष्टि से प्रभावित होंगे. यही कारण है कि शनि देव की दृष्टि से हर कोई बचना चाहता है. शनि देव का फलज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव को न्याय करने वाला ग्रह माना गया है. शनि देव व्यक्ति के कर्मांे के आधार पर ही उसे अच्छे और बुरे फल प्रदान करते हंै. इसलिए शनि के प्रकोप से बचना है तो कभी भी गलत और अनैतिक कार्य नहीं करने चाहिए.More Related News