Shani Dev : शनि देव इन राशियों की बढ़ाने जा रहे हैं मुसीबत 22 फरवरी तक रहना होगा सावधान
ABP News
Shani Dev : शनि देव अस्त हो चुके हैं. जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है तो ज्योतिष शास्त्र में उसे अस्त माना जाता है. शनि अस्त होने पर इन राशियों की परेशानी बढ़ा सकते हैं.
Horoscope, Shani Dev : शनि को ज्योतिष शास्त्र में एक प्रभावशाली ग्रह माना गया है. नव ग्रहों में शनि को न्यायाधीश बताया गया है. इसके साथ ही शनि को कर्मफलदाता भी कहा जाता है. मान्यता है कि शनि ग्रह व्यक्ति को उसके अच्छे बुरे कामों का फल प्रदान करते हैं. शनि की जब साढ़े साती और ढैय्या आरंभ होती है तो शनि देव व्यक्ति के जीवन में काफी उथल-पुथल लाते हैं.
शनि अस्त 2022पंचांग के अनुसार शनि देव बीते 18 जनवरी 2022 को प्रात: 4 बजकर 18 मिनट पर अस्त हो चुके हैं. 22 फरवरी 2022 को रात्रि 10 बजकर 50 मिनट पर शनि पुन: सामान्य अवस्था में आ जाएंगे. शनि अस्त होने से कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इन राशियों का जानते हैं राशिफल-