![Shani Dev: शनि को खुश रखना है तो ये काम भूल कर भी न करें, इन 5 राशियों को देना चाहिए विशेष ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/41fb5d7e13eff0a7727884aef7b90290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shani Dev: शनि को खुश रखना है तो ये काम भूल कर भी न करें, इन 5 राशियों को देना चाहिए विशेष ध्यान
ABP News
Shani Dev: मकर राशि ( Capricorn ) में शनि देव गोचर कर रहे हैं. इस समय शनि वक्री (Shani Vakri 2021) हैं. 04 सितंबर को शनिवार है. इस दिन शनि देव की पूजा का विशेष योग बन रहा है.
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: शनि देव की पूजा के लिए शनिवार के दिन विशेष संयोग बनने जा रहा है. ऐसा संयोग लंबे समय के बाद बनने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 04 सितंबर 2021 को शनिवार का दिन है. इस दिन भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि है. विशेष बात ये है कि इस दिन पुष्य नक्षत्र है, जिसके स्वामी शनि देव ही हैं. शनि देव का स्वभाव (Shani Ka Swabhav)ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का एक क्रूर ग्रह माना गया है. साथ ही साथ शनि देव को न्याय का देवता भी बताया गया है. कलियुग में शनि देव को दंडाधिकारी माना गया है. शनि देव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों के आधार पर फल देने का कार्य करते हैं. शनि देव की दृष्टि, साढ़ेसाती और शनि की ढैया का नाम सुनकर ही लोग घबरा जाते हैं. शनि देव कठोर परिश्रम और न्याय के मार्ग पर चलने वालों को परेशान नहीं करते हैं.More Related News