
Shani Dev: शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से बचने के लिए ये हैं उपाय, इन 5 राशियों पर है दृष्टि
ABP News
धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn) और कुंभ राशि (Aquarius) पर शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sade Sati) चल रही है.मिथुन (Gemini) और तुला राशि (Libra) पर शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiya) है.शनि (Shani Dev) के उपाय करने से शनि देव शांत होते हैं.
Shani Dev: मकर राशि में शनि देव गोचर कर रहे हैं. शनि देव वर्तमान समय में उल्टी चाल चल रहे हैं. यानि शनि वक्री अवस्था में है. शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि जब अशुभ होते हैं, इन मामलों में परेशानी और बाधाएं प्रदान करते हैं- शनि वक्री (Shani Retrograde 2021)ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय को देवता माना गया है. कलियुग में शनि व्यक्ति को कर्मों के आधार पर अच्छे और बुरे फल प्रदान करते हैं. शनि वक्री अवस्था में हैं. शनि बीते 23 मई 2021 को मकर राशि वक्री हुए थे. शनि जब वक्री होते हैं तो पीड़ित हो जाते हैं. शनि देव 141 दिनों तक वक्री रहेंगे.More Related News