Shani Dev: शनि इस वर्ष नहीं अगले वर्ष इस डेट को करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगी राहत
ABP News
Karmaphal Data Shani: मकर राशि में विराजमान शनि (Shani Dev) का इस वर्ष यानि 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं हैं, लेकिन वर्ष 2022 में शनि मकर राशि (Capricorn) से कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश करेंगे.
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: कर्म फल दाता शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में दंडाधिकारी यानि न्याय करने वाला बताया गया है. शनि को न्याय को देवता भी कहा गया है. शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति क जीवन मुसीबतों से भर देते हैं. व्यक्ति धनवान से कंगाल हो जाता है, व्यापार और जॉब में हानि का सामना करना पड़ता है. रोग घेर लेते हैं. दांपत्य जीवन में तनाव और कलह की स्थिति बना देते हैं, कभी कभी तलाक की भी नौबत आ जाती है. शनि अशुभ होने पर लव रिलेशनशिप को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
मकर राशि में वर्तमान समय में शनि देव गोचर कर रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन अहम माना गया है. लेकिन शनि की चाल बहुत ही धीमी होने के कारण एक ग्रह से दूसरे ग्रह में जाने पर शनि लगभग ढाई वर्ष का समय लेते है. इसीलिए शनि का प्रभाव लंबे समय तक जातक पर रहता है. इस वर्ष यानि 2021 में शनि देव कोई राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं.