![Shani dev: मां के अपमान से नाराज हो गए थे शनिदेव, फिर किया ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/7c65019f049362456b36ef58af6c697f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shani dev: मां के अपमान से नाराज हो गए थे शनिदेव, फिर किया ये काम
ABP News
Shani dev: न्याय अधिकारी शनिदेव को जन्म से ही पिता का तिरस्कार मिला. इसे वह सहन कर गए, लेकिन जब उनकी मां का अपमान हुआ तो उन्होंने पिता सूर्य पर गहण लगाकर पूरे ब्रह्माण्ड में खलबली मचा दी.
Shani dev: शनिदेव न्याय अधिकारी हैं, वह न अपना देखते हैं न पराया, वह सिर्फ सत्य और न्याय देखते हैं. पौराणिक कथाओं में जिक्र है कि शनिदेव के जन्म के बाद जब उनकी मां छाया उन्हें लेकर पिता सूर्य को दिखाने पहुंचीं तो बेहद डरी और सहमी थीं, उन्हें डर था कि तेज से दूसरों को भस्म कर देने वाले और पूरे जगत को रोशन करने वाले सूर्य जब निस्तेज और सांवले रंग के बेटे को देखेंगे तो न जाने कैसी प्रतिक्रिया देंगे. नामकरण के लिए सूर्य दरबार में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बुलाया गया. दुधमुंहे बेटे शनि को लेकर छाया पहुंचीं तो बेटे के नामकरण के लिए उत्साहित सूर्यदेव में उसका चेहरा दिखाने को कहा, लेकिन कुरुप और सांवले बेटे को देखकर वह भड़क गए और शनिदेव को अपना बेटा मानने से इनकार कर दिया. कहा जाता है कि सूर्यदेव ने अपने बेटे के तौर पर शनिदेव की पहचान खत्म कर देने के लिए उनकी हत्या करने जा रहे थे, लेकिन मां छाया ने उनके पांव पकड़कर उन्हें रोक दिया.More Related News