
Shani Dev: मकर राशि में शनि की वक्री अवस्था के दौरान दूसरा ग्रहण 10 जून को, जानें समय और सूतक की स्थिति
ABP News
Solar Eclipse 2021 : चंद्र ग्रहण के बाद अब सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. शनि देव के वक्री होने के बाद ये साल का ये दूसरा ग्रहण है.
Shani Sade Sati, Shani Dhaiya : मकर राशि में शनि विराजमान हैं. विशेष बात ये हैं कि वर्तमान समय में शनि व्रकी अवस्था में है. शनि वक्री का अर्थ शनि की उल्टी चाल से है. शनि वक्री होते हैं तो ऐसा माना जाता है कि वे पीड़ित हो जाते हैं. शनि देव को उल्टी चाल की अवस्था में बहुत कष्ट होता है. शनि की साढे़साती और शनि की ढैय्यावर्तमान समय में 5 राशियों पर शनि का विशेष प्रभाव है. कह सकते हैं कि इन 5 राशियों पर शनि की दृष्टि है. ये राशियां हैं-More Related News