![Shani Dev: मकर राशि में गोचर कर रहे शनिदेव अब चलेंगे उल्टी चाल, किन राशियों की बढ़ने जा रही है मुसीबत? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/9028d78d919e4d4bb3f1145b46ea9707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shani Dev: मकर राशि में गोचर कर रहे शनिदेव अब चलेंगे उल्टी चाल, किन राशियों की बढ़ने जा रही है मुसीबत? जानें
ABP News
Shani Vakri 2021: मकर राशि में विराजमान शनि देव अब उल्टी चाल चलने जा रहे हैं. यानि की शनि देव अब वक्री होने जा रहे हैं. मेष राशि से मीन राशि तक के जातकों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं.
Shani Sade Sati And Shani Dhaiya: 23 मई 2021 रविवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को शनि वक्री होने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि के वक्री होने को एक महत्वपूर्ण घटना के तौर पर देखा जाता है. शनि वक्री होने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. शनि वक्री कब हों रहे हैं?पंचांग के अनुसार शनि 23 मई 2021 रविवार को दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर मकर राशि में वक्री हो रहे हैं. 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को प्रात: 7 बजकर 44 मिनट पर शनि मकर राशि में मार्गी होंगे.More Related News