Shani Dev: जानिए क्यों सरसों का तेल चढ़ाने से शनि देव होते हैं प्रसन्न, हनुमान जी से जुड़ी है ये रोचक कथा
ABP News
26 जून 2021 को आषाढ़ मास (Ashad Month 2021) का पहला शनिवार है.शनि देव (Shani Dev) की पूजा और शांति के लिए शनिवार का दिन उत्तम माना गया है.शनि देव सरसों का तेल (Mustard Oil) चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं, इसके पीछे एक रोचक कथा है, आइए जानते हैं.
Shani Dev: शनि देव का नाम सुनकर लोग भयभीत हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को एक क्रूर ग्रह बताया गया है. शनि को नवग्रहों में न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है. यानि शनि देव व्यक्ति को कर्मों के आधार पर ही अच्छे और बुरे फल प्रदान करते हैं. शनि कलियुग के दंडाधिकारी हैं. इसलिए शनि अपनी दशा, साढ़ेसाती और ढैय्या में व्यक्ति को अधिक प्रभावित करते हैं. शनि देव जब अशुभ फल प्रदान करते हैं, व्यक्ति का जीवन संकट और परेशानियों से भर जाता है. हर कार्य में उसे वाधा का सामना करना पड़ता है. धन नष्ट होने लगता है और जमा पूंजी घटने लगती है. यहां तक की उसे सेहत संबंधी दिक्कतें भी आरंभ हो जाती हैं. दांपत्य जीवन को भी शनि अशुभ होने पर प्रभावित करते हैं.More Related News