
Shani Dev : इन राशि वालों के लिए कल का दिन है विशेष, शनि देव की दृष्टि से बचना है तो कभी न करें ये काम
ABP News
Shani Dev : 20 नवंबर 2021 का दिन कुछ राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. इस दिन शनिवार का दिन है. शनिवार का दिन शनि देव का दिन माना गया है.
Shani Dev : शनि की दृष्टि और शनि की छाया को शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि शनि की दृष्टि से स्वयं भगवान शिव भी नहीं बच पाए थे. वहीं शनि देव को ये वरदान प्राप्त है कि उनकी छाया से मनुष्य ही नही देवता भी प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सकते हैं. यही कारण है कि शनि की दृष्टि से हर कोई बचना चाहता है. वर्तमान समय में कुछ राशि वालों पर शनि की विशेष दृष्टि है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-
शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्याज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की चाल को बेहद धीमा बताया गया है. शनि एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक गोचर करते हैं. शनि वर्तमान समय मकर राशि में विराजमान हैं. इस साल यानि 2021 में शनि का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. इस समय धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. वहीं मिथुन और तुला राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. इन 5 राशि वालों के लिए 20 नवंबर का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए विशेष है.