Shani Dev: इन कार्यों को करने से शनि देव होते हैं भंयकर नाराज, नहीं देते हैं शुभ फल, कष्टों से भर देते हैं जीवन
ABP News
Shani Dev: शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि देव की दृष्टि आप पर न पड़े इसके लिए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और इन कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
Shani Dev: शनि देव को कलियगु का दंडाधिकारी माना गया है. गलत कार्य करने वालों को शनि देव कभी माफ नहीं करते हैं और अपनी दशा, अंर्तदशा, साढ़ेसाती और ढैया के दौरान अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि देव को भगवान शिव का वरदान प्राप्त है कि उनकी छाया से मनुष्य ही नहीं देवता भी नहीं बच सकते हैं. स्वयं भगवान शिव को शनि की दृष्टि के कारण देव योनि से पशु योनि में जाना पड़ गया था.
न्याय के देवता कौन हैं?ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता बताया गया है. शनि देव को ये अधिकार प्राप्त है कि वे मनुष्य के अच्छे बुरे कामों का हिसाब करें और उनके ही मुताबिक शुभ-अशुभ फल प्रदान करें. शनि की चाल बहुत धीमी है. इसलिए शनि जब किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो लंबे समय तक रहते हैं. इसलिए शनि को शांत रखना बहुत ही आवश्यक हो जाता है. शनि एक राशि से दूसरी राशि में जानें पर लगभग ढ़ाई साल का समय लेते हैं.