Shani Dev : आज शाम शनिवार को कर लें ये उपाय, बरसेगी शनि देव की कृपा, बना है पूजा का विशेष संयोग
ABP News
Shani Dev : शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन उत्तम माना गया है. मान्यता है कि शाम के समय शनि देव की पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है.
Shani Dev : पंचांग के अनुसार 19 मार्च 2022 को हिंदू कैंलेडर का प्रथम मास शुरू हो रहा है. इस दिन शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शनि देव को कर्मफलदाता और कलियुग का दंडाधिकारी माना गया है. जिन लोगों पर शनि की दृष्टि है या फिर शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या आदि से परेशान हैं तो उनके लिए आज का दिन विशेष है.
19 मार्च 2022 का पंचांगआज चैत्र मास का प्रथम दिन है. हिंदू कैलेंडर का ये पहला महीना भी माना जाता है. आज से नया शक संवत् 1943 शुरु हुआ है. शास्त्रों में चैत्र मास का विशेष धार्मिक महत्च बताया गया है. शनिवार के दिन चैत्र मास प्रारंभ हो रहा है. इसलिए शनि भक्तों के लिए यह महीना विशेष है. आज हस्त नक्षत्र है और वृद्धि योग बना हुआ है. जो शनि देव की पूजा के महत्व में बढ़ोत्तरी कर रहा है. शनिवार के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए ये करें-