![Shani Dev : इन राशि वालों को शनि ढाई साल के लिए आ रहे हैं परेशान करने, भूलकर भी न करें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/d40405b234d2f87288c2ddc10a43768c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shani Dev : इन राशि वालों को शनि ढाई साल के लिए आ रहे हैं परेशान करने, भूलकर भी न करें ये काम
ABP News
Shani Dhaiya : अप्रैल का महीना खास है. इस महीने शनि राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. जिस कारण इन राशियों की मुश्किले बढ़ सकती है.
Shani Dev , Shani Dhaiya : शनि से पीड़ित लोगों के लिए अप्रैल 2022 का महीना विशेष है. इस महीने शनि लगभग ढाई साल बाद राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन इस वर्ष के राशि परिवर्तनों में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शनि राशि परिवर्तन या गोचर किन राशियों की मुश्किलें बढ़ाने जा रहा है और किन राशि वालों को राहत देने जा रहा है, आइए जानते हैं-
अप्रैल 2022 में होगा ग्रहों का बड़ा परिवर्तनअप्रैल में ग्रहों का राशि परिवर्तन आरंभ हो चुका है. 7 अप्रैल से इसकी शुरूआत हो चुकी है. इस दिन मंगल ने कुंभ राशि में परिवर्तन किया था, 8 अप्रैल को बुध का भी परिवर्तन हो चुका है. शनि देव बहुत जल्द राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनि के राशि परिवर्तन करते ही दो राशियों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी.