![Shani Chalisa: शनिवार को शनि चालीसा से करें शनि देव को खुश, इन 5 राशियों को होगा विशेष लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/42abd059e61548598a6e04c2aa78aa69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shani Chalisa: शनिवार को शनि चालीसा से करें शनि देव को खुश, इन 5 राशियों को होगा विशेष लाभ
ABP News
पंचांग (Panchang) के अनुसार 03 जुलाई 2021 को शनिवार का दिन है. इस दिन शनि चालीसा का पाठ (Shani Chalisa in Hindi) शनि की अशुभता को दूर करता है.
Shani Dev: शनि देव को कलियुग में एक प्रभावी ग्रह माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को सभी नवग्रहों में अहम स्थान प्राप्त है. शिव भक्त शनि देव को सभी ग्रहों में दंडाधिकारी होने का दर्जा प्राप्त है. इसीलिए शनि की दृष्टि को कष्टकारी बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि शनि की दृष्टि से मनुष्य ही देवता भी प्रभावित होते हैं. शनि के प्रकोप से पिशाच भी घबराते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि देव जब जन्म कुंडली में अशुभ स्थिति में होते हैं तो जीवन को कष्टों से भर देते हैं, व्यक्ति को परेशानी और बाधाओं से मुक्ति नहीं मिल पाती है. निरंतर जीवन में कोई न कोई दिक्कत बनी ही रहती है. इसीलिए शनि देव को शांत रखने की सलाह दी जाती है. शनि शांत रहते हैं तो जीवन में सुख और शांति बनी रहती है.More Related News