Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या कब है, इस दिन शनि देव के पूजन से मिलेगा महादशा से छुटकारा, जानें पूजन विधि
ABP News
वैसाख माह शुरू हो चुका है. वैसाख कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा है. इस बार वैसाख पूर्णिमा 30 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है. शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है.
वैसाख माह की शुरुआत हो चुकी है. वैसाख माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा है. इस बार वैसाख पूर्णिमा 30 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ रही है. शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसे शनिश्चरी अमावस्या के दिन पड़ रही है. वहीं, इस दिन साल का पहला आंशिक सूर्यग्रहण भी पड़ रहा है.
वैसाख अमावस्या के दिन पितरों के लिए तर्पण, दान-स्नान का विशेष महत्व है. इसे पितरों को मोक्ष दिलाने वाली अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सूर्य ग्रहण शुरू होने से पहले पितरों के लिए श्राद्धकर्म कर लिया जाता है. बता दें कि सूर्य ग्रहण रात्रि 12 बजे से शुरू होगा. हालांकि ये ग्रहण भारत में आंशिक होगा और इसलिए इसमें सूतक काल मान्य नहीं माना जाएगा.