
Shani Amavasya 2021: साल की पहली शनि अमावस्या आज, इन 5 उपायों से प्रसन्न होंगे शनि देव
Zee News
आज साल की पहली शनि अमावस्या है. शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं और शनि ग्रह से जुड़े किसी भी दोष- साढ़ेसाती या ढैया के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो आज के दिन का विशेष महत्व है.
नई दिल्ली: जब शनिवार के दिन अमावस्या तिथि पड़ती है तो उसे ही शनि अमावस्या या शनैश्चरी अमावस्या कहा जाता है. आज यानी 13 मार्च को फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की आखिरी अमावस्या तिथि है और चूंकि आज शनिवार है इसलिए इसे फाल्गुन अमावस्या (Falgun Amavasya) के साथ ही शनि अमावस्या () के नाम से भी जाना जाता है. साल में आने वाली 12 अमावस्या में शनैश्चरी अमावस्या का विशेष महत्व होता है. धार्मिक दृष्टिकोण से भी शनि अमावस्या का खास महत्व है क्योंकि यह दिन, शनिदेव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने का एक बेहतरीन समय है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शनि अमावस्या के दिन शनि ग्रह की शांति के उपाय करने से व्यक्ति को शनि ग्रह के शुभ फल प्राप्त होते हैं और शनि की साढ़ेसाती (Shani ki Sadhesati) और शनि ढैया के दुष्प्रभाव से बचने में भी मदद मिलती है. फाल्गुन अमावस्या तिथि प्रारंभ- 12 मार्च, 2021 को दोपहर 03.04 बजे फाल्गुन अमावस्या तिथि समाप्त- 13 मार्च, 2021 को दोपहर 03.52 बजे चूंकि उदया तिथि से किसी भी दिन का मान होता है इसलिए फाल्गुन अमावस्या या शनि अमावस्या 13 मार्च शनिवार को है.More Related News