
Shani Amavasya 2021: शनि अमावस्या के दिन इस विधि से करें शनि देव का पूजन, होगा साढ़ेसाती और ढैय्या के कष्टों का नाश
ABP News
Shani Dev Pujan Vidhi On Amavasya 2021: मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष का कल आखिरी दिन है और कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन होती है अमावस्या. आज मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि है.
Shani Dev Pujan Vidhi On Amavasya 2021: मार्गशीर्ष माह (Margashirsh Month) के कृष्ण पक्ष का कल आखिरी दिन है. और कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन होती है अमावस्या. आज मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि (Margashirsh Amavasya 2021 है. हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष माह की अमावस्या का विशेष महत्व है. बता दें कि मार्गशीर्ष माह को अगहन माह (Aghan Month) के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए इस अमावस्या को अगहन अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शनिवार होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इसे शनि अमावस्या या शनैश्चरी अमावस्या (Shani Amavasya 2021) के नाम से भी जाना जाता है.
शनि के कुप्रभावों और दृष्टि से बचने के लिए शनैश्चरी अमावस्या (Shanishchari Amavasya 2021) का दिन बेहद शुभ होता है. इस दिन साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि जुड़े कष्टों से मुक्ति पाने का उत्तम दिन होता है. इस दिन शनि देव का विशेष पूजन करने सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. जानें शनि अमावस्या के दिन पूजन विधि (Shani Amavasya Pujan Vidhi At Home) और अन्य जरूरी बातों के बारे में.