![Shani Amavasya 2021: कई गुना फल देने वाला है शनि अमावस्या का दिन, जानिए महत्व](https://i.ndtvimg.com/i/2018-02/shani-dev-pooja-vidhi_650x400_61518178515.jpg)
Shani Amavasya 2021: कई गुना फल देने वाला है शनि अमावस्या का दिन, जानिए महत्व
NDTV India
Shani Amavasya 2021: अमावस्या अगर शनिवार के दिन पड़ रही हो उसे शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है. 13 मार्च के दिन शनिश्चरी अमावस्या का ही संयोग है. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि ये अमावस्या कई मायनों में अहम है. जिन लोगों की कुंडली में शनिदोष है वो लोग इस दिन तय विधि विधान के अनुसार पूजन करके उससे मुक्ति पा सकते हैं.
Shani Amavasya 2021: फाल्गुन माह में पड़ने वाली अमावस्या संयोग है कि इस बार शनिवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में इसे शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है. यह दिन कालसर्प, शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या सहित शनि संबंधी अनेक बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए दुर्लभ दिन है. इस दिन का पूजन बेहद फलकारी और शनिदोष से मुक्ति देने वाला होता है.More Related News