![Shalin Bhanot ने खरीदी करोड़ों की लैंड क्रूजर, वीडियो शेयर कर किया भगवान का शुक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/11/a373fd747864b40c057a50019dcdfa85_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shalin Bhanot ने खरीदी करोड़ों की लैंड क्रूजर, वीडियो शेयर कर किया भगवान का शुक्रिया
ABP News
एक्टर शालीन भनोट इन दिनों काफी खुश हैं. शालीन के घर में खुशी के पीछे की वजह भी काफी खास है. दरअसल एक्टर ने हाल ही में एक महंगी लग्जरी ड्रीम कार खरीदी है.
टीवी एक्टर शालीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई कार की तस्वीरें सोशल फैन्स के साथ शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है और अपनी जिंदगी के इस माइलस्टोन के लिए भगवान का शुक्रिया किया है. इस वीडियो में शालीन अपनी नई कार को दिखा रहे हैं और घर में पार्टी का माहौल दिख रहा है. शालीन ने खरीदी नई गाड़ीMore Related News