Shaili Singh: स्पोर्टस कॉलेज से नहीं मुफलिसी से निकले हैं खिलाड़ी, पढ़ें शैली सिंह के संघर्ष की कहानी
ABP News
Long Jumper Shaili Singh: झांसी के शैली सिंह ने अंडर-20 लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि, इन सबके पीछे उनका कठिन संघर्ष है.
Long Jumper Shaili Singh From Jhansi: देश में बड़े-बड़े स्पोर्टस कॉलेज (Sports College) हैं, सरकारें अरबों रुपए इन पर पानी की तरह पैसा बहाती हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुफलिसी से निकल रहे हैं. अंडर 20 लॉन्ग जंप (Under 20 Long Hump) में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली शैली सिंह (Shili Singh) की कहानी बहुत पीड़ादायक है. आरएसएस के सरस्वती शिशु मंदिर से स्कूली शिक्षा प्रारंभ हुई, वर्तमान में अंजू बॉबी (Anju Bobby George) जॉर्ज के बेंगलुरू (Bengaluru) स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में अध्ययनरत हैं. ननिहाल में बीता बचपनMore Related News