![Shahrukh Khan ने प्रियामणि को गिफ्ट में दिए थे 300 रुपये, अब तक संभाल कर रखती हैं ये एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/91025a4cfb5e2f7e8edbab4db4e391a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shahrukh Khan ने प्रियामणि को गिफ्ट में दिए थे 300 रुपये, अब तक संभाल कर रखती हैं ये एक्ट्रेस
ABP News
फेमस साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने 300 रुपये दिए थे, जो आज भी उन्होंने संभलकर रखे हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव कैसा था. उन्होंने फिल्म के गाने '1234' में शाहरुख के साथ डांस किया था.
'फैमिली मैन-2' रिलीज होने के बाद से इस सीरीज में काम करने वाले एक्टर्स सुर्खियों में हैं. इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी और समांथा अक्किनेनी के अभिनय को बहुत पसंद किया गया है. इसके अलावा, इस सीरीज में साउथ की एक्ट्रेस प्रियामणि ने भी अहम रोल प्ले किया है. उन्होंने मनोज बाजपेयी की पत्नी सुची का किरदार निभाया है. इस सीरीज में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया है. बता दें कि प्रियामणि फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुकी हैं. प्रियामणि शाहरुख खान के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में नजर आईं थीं. इस फिल्म में वह शाहरुख के साथ डांस परफॉरमेंस भी दे चुकी हैं. प्रियामणि और शाहरुख खान ने फिल्म के गाने '1234' में साथ डांस किया था. दर्शकों को यह गाना काफी पसंद आया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियामणि ने शाहरुख खान को लेकर खास बात कही है. उन्होंने बताया कि फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव कैसा था.More Related News