
Shahrukh Khan ने गाया Corona के ऊपर गाना तो झूमकर नाचे बेटे Abram Khan, देखें दोनों की क्यूट सी बॉन्डिंग
ABP News
इस वीडियो में शाहरुख कोरोना का दुखड़ा रोते नजर आए तो वही अबराम ने इस गाने पर खूब डांस किया था. लोगों को दोनों का ये अंदाज खूब भाया था. अब अबराम के बर्थडे ये थ्रोबैक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के छोटे लाडले अबराम खान(Abram Khan) आज आठ साल के हो गए. आज वो अपना बर्थडे मना रहे हैं. अबराम बेहद क्यूट हैं ये हम सब जानते हैं लेकिन इससे भी क्यूट लगती है उनकी हरकतें. वहीं पापा के साथ उनकी बॉन्डिंग जबरदस्त और मजेदार है यकीन न हो तो इस वीडियो में देख लीजिए जिसमें शाहरुख खान बने हैं रॉकस्टार और अबराम खान(Abram Khan) मिला रहे हैं ताल से ताल. A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)More Related News