Shahrukh Khan ने कॉल कर KKR से खेलने का दिया था ऑफर, पूर्व पाक ऑलराउंडर ने किया बड़ा दावा
ABP News
पूर्व ऑलराउंडर का दावा है कि शाहरुख ने उन्हें KKR के साथ कॉन्ट्रेक्ट के लिए तैयार किया था. लेकिन मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन के कारण उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
IPL के पहले सीजन यानी 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. पहले सीजन में शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी का खेले थे. जबकि कई खिलाड़ी ऐसे थे जो इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए थे और अगले सीजन में खेलने की उम्मीद थी. ऐसे ही खिलाड़ी थे पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर आराफात. लेकिन 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया था. इस वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया. अब यासिर आराफात ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर यासिर आराफात ने बताया कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे. शाहरुख ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट के लिए तैयार किया था. दरअसल, यह वाक्या आईपीएल के दूसरे सीजन यानी 2009 का है. एक यूट्यूब चैनल पर आराफात ने कहा कि आईपीएल के पहले सीजन में महज 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला, मैं उसमें शामिल नहीं था. लेकिन दूसरे सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने मुझसे कॉन्टेक्ट किया.