
Shahrukh Khan के बेटे Aryan के साथ वायरल हो गई थीं Juhi Chawla की बेटी की तस्वीरें, अब एक्ट्रेस ने कही ये बात
ABP News
कुछ दिनों पहले IPL की नीलामी के वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ जूही चावला की बेटी जान्हवी दिखाई दी थी. दोनों की तस्वीर वायरल हो गई थी. अब जूही ने इसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और किंग खान शाहरुख खान की जोड़ी ने दर्शकों के दिल पर खूब राज किया. इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी जितनी अच्छी रही उनकी रीयल लाइफ दोस्ती भी उतनी ही मशहूर थी. यही वजह है कि जब जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ देखा गया तो सभी के कैमरे उनकी ओर घूम गए. आर्यन के साथ जान्हवी ये फोटो खूब वायरल हुई थी. अब जूही ने इस फोटो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आर्यन के साथ जान्हवी की ये फोटो उस वक्त ली गई थी जब ये दोनों IPL के ऑक्शन में पहुंचे थे और एक ही टेबल पर बैठे दिखाई दिए. फैंस को इन दोनों में यंग शाहरुख खान और जूही चावला दिखाई दे रहे थे. हाल में एक इंटरव्यू में जब जूही चावला से इस फोटो को लेकर बात की गई तो उन्होंने दोनों के ऑक्शन में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि “प्रकृति कितनी अद्भुत है, जब दोनों ‘IPL Auction’ में नजर आए, तो एक झलक में आर्यन, यंग शाहरुख लग रहे थे और जान्हवी मेरी तरह लग रही थीं”More Related News