![Shahid Kapoor की डेब्यू मूवी Ishq Vishq का बनेगा सीक्वल, स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट को लेकर सामने आई ये जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/ee8dd691e5c9c82db2f86d892279adc7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shahid Kapoor की डेब्यू मूवी Ishq Vishq का बनेगा सीक्वल, स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट को लेकर सामने आई ये जानकारी
ABP News
जानकारी सामने आई है कि राइटर्स ने इश्क विश्क 2 (Ishq Vishq 2) की स्क्रिप्ट पर काम शुरु कर दिया है. और इसे उतनी ही खूबसूरती से लिखा जा रहा है.
Ishq Vishq 2: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में रिलीज इश्क विश्क (Ishq Vishq) से की थी. फिल्म में शाहिद ने एक कॉलेज गोइंग स्टूडेंट का किरदार निभाया था और उनके अपोजिट थी अमृता राव (Amrita Rao). यूथ को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. और दोनों की जोड़ी भी. इसलिए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी. अब खबर ये है कि इस फिल्म का सीक्वल बनाने पर बात चल रही है. जिसकी स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट को लेकर अहम जानकारी भी सामने आई है.
स्क्रिप्ट पर चल रहा है कामप्रोड्यूसर रमेश तौरानी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. जानकारी सामने आई है कि राइटर्स ने स्क्रिप्ट पर काम शुरु कर दिया है. और इसे उतनी ही खूबसूरती से लिखा ज रहा है. राइटर्स जहां स्क्रिप्ट लिखने में बिजी हैं. तो वहीं प्रोड्यूसर ने निर्देशक और स्टार कास्ट की तलाश शुरु कर दी है. हालांकि इस बार इश्क विश्क में कौन सितारा नजर आएगा इसे लेकर कुछ भी पता नहीं चल सका है.