Shaheen Bagh Drugs Case: शाहीन बाग ड्रग्स मामले में पांचवी गिरफ्तारी, मनी लॉन्ड्रिंग करने वाला चढ़ा NCB के हत्थे
ABP News
Shaheen Bagh Case: शाहीन बाग ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी एक्शन में दिख रही है. इस मामले में एनसीबी ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है.
शाहीन बाग ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी एक्शन में दिख रही है. इस मामले में एनसीबी ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है. हवाला कारोबार से जुड़ा शमीम एनसीबी के हत्थे चढ़ गया है. शमीम की गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली से हुई है. बताया जा रहा है कि शमीम के दुबई और कई दूसरी जगहों में भी सीधे संपर्क थे. शमीम हेरोइन से होने वाली कमाई का पैसा हवाला के जरिए विदेश भेजता था. वह दुबई में बैठे शाहिद के भी संपर्क में था.
पिछले दिनों NCB की दिल्ली यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में 50 किलो हेरोइन और 47 किलो संदिग्ध नार्को बरामद किया था. वहां से 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन भी मिली थी.ड्रग्स को ट्रैवल बैग में छिपाया गया था. हेरोइन अफगानिस्तान और कैश हवाला के जरिए आया था. ये हेरोइ समुद्री और बॉर्डर के रास्ते से लाई गई थी.