
Shahabuddin Daughter Wedding: धूमधाम से संपन्न हुई शादी, सहेलियों के साथ दिखीं हेरा तो एक टक से दुल्हन को देखते रहे शादमान
ABP News
मोतिहारी से दोपहर तीन बजे निकली बारात शाम 6 बजे सिवान पहुंची. करीब 8 बजे होटल से गाजे-बाजे और हाथी-घोड़े के साथ बारात निकली और दरवाजे पर पहुंची. इसके बाद शादी संपन्न हुई.
सिवान: 15 नवंबर को मो. शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab) की धूमधाम से शादी हुई. सोमवार को मोतिहारी से दोपहर तीन बजे निकली बारात शाम के करीब 6 बजे सिवान पहुंची. इसके बाद बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया. सिवान शहर के पुरानी किला चमड़ा मंडी स्थित एक होटल में बारात ठहरी सफायर इन मे बारात ठहरी थी. करीब 8 बजे गाजे-बाजे और हाथी-घोड़े के साथ बारात निकली और दरवाजे पर पहुंची. तस्वीर में देख सकते हैं कि हेरा शहाब अपनी सहेलियों के साथ हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में मो. शादमान हैं जिनसे हेरा की शादी हुई. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही.
होटल से बारात निकलने के बाद उसका शहर के कई अलग-अलग जगहों पर स्वागत किया गया. फूलों की बारिश की गई. एक रथ पर सवार थे दूल्हे राजा मो. शादमान तो दूसरे रथ पर रानिकोठी के राजा कहे जाने वाले दूल्हे के पिता मो. इफ्तेखार साहब सवार थे. जमकर आतिशबाजी के साथ बारात प्रतापपुर पहुंची. यहां धूमधाम से निकाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ.