Shah Rukh Khan House Mannat: शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' की नेम प्लेट हुई चेंज, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ये रिएक्शन
ABP News
Shah Rukh Khan House Mannat: शाहरुख खान के बंगले मन्नत की नेम प्लेट को हाल ही में बदला गया है. शाहरुख खान के बंगले की नई नेम प्लेट की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
Shah Rukh Khan House Mannat: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बंगले मन्नत की नेम प्लेट को हाल ही में बदला गया है. शाहरुख खान के बंगले की नई नेम प्लेट की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. किंग खान के फैंस को उनकी ये तस्वीरें खासा पसंद भी आ रही हैं. यह पहली बार नहीं है जब किंग खान के मन्नत की नेम प्लेट चेंज की गई है. सोशल मीडिया पर मन्नत की कुल 4 नेम प्लेट की तस्वीर वायरल हो रही हैं.
शाहरुख के घर मन्नत को एक नई स्टाइलिश नेम प्लेट मिली और SRKians इस बदलाव के प्रति आसक्त थे और ट्विटर पर उसी का जश्न मना रहे हैं. जहां कुछ फैंस का कहना है कि शाहरुख खान के मन्नत की पुरानी नेम प्लेट हमेशा आइकॉनिक रहेंगी. तो वहीं कुछ का कहना है कि नई स्टाइलिश नेम प्लेट बेहद खास है.