Shah Rukh Khan से Manoj Bajpayee तक, 5 बॉलीवुड सितारे जो 40 की उम्र के बाद बने पिता
ABP News
समाज कहता है कि घर बसाने, शादी करने और बच्चा पैदा करने की हमेशा एक 'सही' उम्र होती है लेकिन, हमारे कुछ बी-टाउन (B-Town) स्टार्स ने इस कहावत को गलत साबित किया है....
ज्यादातर पुरुषों के लिए जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक पिता बनना है. हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी इस खुशी से खुद को बेखबर नहीं रखना चाहते. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कुछ डैड्स ने 40 से 50 की उम्र में पिता बनकर ये साबित कर दिया है कि पिता बनने की कोई सही उम्र नहीं होती. आज की स्टोरी में हम आपको ऐसे ही हैंडसम डैड्स के बारे में बताएंगे जो 40 की उम्र के बाद पापा बने. A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)More Related News