Shah Rukh Khan की फिल्म में काम दिलाने के बहाने लड़कियां सप्लाई करता था शख्स
Zee News
ये शख्स झांसा देकर लड़कियों की ट्रैफिकिंग किया करता था. ये शख्स सोशल मीडिया पर खुद को इवेंट मैनेजर बताया करता था और लड़कियों को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया करता था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की चमक ऐसी है कि हर रोज छोटे शहरों से तमाम लोग मायानगरी मुंबई की तरफ रवाना हो जाते हैं. हिंदी सिनेमा में बहुत से लोगों को बहुत कुछ दिया है. लेकिन इस खूबसूरत इंडस्ट्री की आड़ लेकर तमाम लोग गलत कामों को भी अंजाम देते हैं. हाल ही में ऐसे ही काम करने वाला एक शख्स दादर से गिरफ्तार हुआ. GRP has rescued a 17-year-old who was trafficked from Palashipara, West Bengal to Mumbai with promise of providing roles in films with Shah Rukh Khan. The man, who lured the girl by posing as an event manager on social media, has been arrested: Dnyaneshwar Katkar, SI, Dadar GRP लड़कियों की ट्रैफिकिंग करता था शख्स समाचार एजेंसी ANI द्वारा किए गए एक ट्वीट के मुताबिक ये शख्स झांसा देकर लड़कियों की ट्रैफिकिंग किया करता था. ये शख्स सोशल मीडिया पर खुद को इवेंट मैनेजर बताया करता था और लड़कियों को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया करता था. पुलिस ने 17 साल की एक लड़की को रेस्क्यू किया है जिसे पश्चिम बंगाल से मुंबई लाया गया था. — ANI (@ANI)More Related News