
Shabana Azmi, स्टार डायरेक्टर के साथ लिव इन में रहीं, एक्टर से सगाई तोड़ा, फिर जावेद अख्तर से की शादी, दिलचस्प है निजी जिंदगी
ABP News
हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आज़मी अपनी शानदार अदाकारी के लिए दर्शकों से खूब वाहवाही लूट चुकी हैं. जहां उनके करियर के बारे में हर कोई जानता है तो वहीं शबाना की निजी जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते हैं.....
मशहूर शायर कैफी आज़मी की इकलौती बेटी और बॉलीवुड में नाम बना चुकी शबाना आजमी फिल्मी और निजी दोनों जिंदगियों में बोल्ड डिसीजन लेने वाली रही हैं. पटकथा लेखक-गीतकार जावेद अख्तर की बीवी बनने से पहले वे हॉलीवुड का धमक रखने वाले निर्देशक शेखर कपूर के साथ सात साल लिव इन में रहीं तो दिल टूटने पर जल्दबाजी में बेंजामिन गिलानी की मंगेतर भी बन गईं. मगर उनकी सगाई टूटी और फिर उनकी शादी जावेद के साथ हुई. सलीम खान के साथ जोड़ी बनाकर फिल्मों से धमाके पर धमाके कर रहे जावेद को गीत-शायरी का खूब शौक था, तब इंडस्ट्री में कैफी आजमी अपने काम और नाम दोनों के लिए बेहद सम्मानित थे. A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)More Related News