SFI से विवाद के बाद केरल के राज्यपाल की बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात होंगे अतिरिक्त CRPF जवान
AajTak
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और राज्य की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के बीच आए दिन तकरार देखने को मिलती है. शनिवार को वह अपनी कार में सवार होकर निकले थे लेकिन रास्ते में ही उन्हें कुछ स्टूडेंट्स के विरोध की वजह से रुकना पड़ा. बाद में वह टेबल लगाकर धरने पर बैठ गए. अब गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के लिए शनिवार को बड़ी मुश्किल पैदा हो गई. वह अपनी कार में सवार होकर सड़क मार्ग से निकले थे लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के विरोध-प्रदर्शन की वजह से उन्हें अपना काफिला रोकना पड़ा. बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने उन्हें काला झंडा दिखाया और कथित रूप से उनकी कार के सामने आ गए. राज्यपाल ने बताया कि कुछ लोग उनकी कार के नजदीक भी आ गए. इस घटना के बाद अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
केरल के राज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें Z+ सुरक्षा दी जाती है जिसमें सीआरपीएफ के जवान शामिल होते हैं. गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को इस बारे में जानकारी दी है कि राज्यपाल और राजभवन दोनों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. आरिफ मोहम्मद खान कोल्लम के निलामेल में थे जब उन्हें स्टूडेंट्स की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: '...अमित शाह साहब से बात कराओ', SFI का प्रोटेस्ट नहीं रोक पाई पुलिस तो भड़के केरल गवर्नर, सड़क पर कुर्सी डाल बैठे
आरिफ मोहम्मद खान के आरोप
राज्यपाल ने कहा, "जब मैं यहां पहुंचा तो कुछ लोगों ने मेरी कार को टक्कर मारने की कोशिश की. मैं पहले ही कह चुका हूं कि मुझे काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर वे मेरी कार के पास आएंगे तो मैं उतर जाऊंगा." उन्होंने कहा, "मैंने जो देखा उसमें बहुत सारे लोग थे और कितने पुलिस वाले थे? मेरा एकमात्र सवाल यह है कि अगर मुख्यमंत्री इस सड़क से गुजर रहे हों तो क्या पुलिस प्रदर्शनकारियों को सड़क पर आने की इजाजत देगी?"
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने CM ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी, न्याय यात्रा के लिए रखी ये मांग
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.