Sexual Harassment के मामलों पर BCCI सख्त, आरोपियों पर ऐसे कसेगी शिकंजा
Zee News
सेक्सुअल हैरासमेंट (Sexual Harassment) एक गंभीर मुद्दा है जिससे क्रिकेट (Cricket) जैसा 'जेंटलमैन गेम' भी अछूता नहीं है. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) इसको सख्ती से निपटना चाहती है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को समग्र यौन उत्पीड़न रोकथाम (Prevention of Sexual Harassment) को मंजूरी दी है जिसके दायरे में भारतीय क्रिकेटर भी आएंगे. यानी सेक्सुअल हैरासमेंट मामलों में प्लेयर्स भी नहीं बच पाएंगे. BCCI officials, players and contracted individuals to come under POSH guidelines approved by Apex Council
अब तक बीसीसीआई की यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए किसी तरह की खास पॉलिसी नहीं थी. ये नीति पदाधिकारियों, एपेक्स काउंसिल और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों के अलावा सीनियर से अंडर-16 लेवल के क्रिकेटर्स पर भी लागू होगी.
More Related News