
Severe Diseases भी हो जाएगी खत्म, करें Mishri से बने Shivling की Puja; जानें शिवलिंग के अन्य Upay
Zee News
सावन का महीना (Sawan Month) भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. इस दौरान उनकी पूजा करने से विशेष लाभ होता है. यदि अपनी मनोकामना के मुताबिक संबंधित चीज से शिवलिंग बनाकर पूजा करें, तो आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी.
नई दिल्ली: भगवान शंकर (Lord Shankar) की पूजा करके सारे दुख-संकट दूर होते हैं. कहते हैं कि शिवलिंग (Shivling) पूरे ब्रह्माण्ड का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में शिवलिंग से जुड़े पूजा-उपाय (Shivling Puja-Upay) करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और जिंदगी में खुशहाली आती है. अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए अलग-अलग चीजों से शिवलिंग बनाकर पूजा करने के उपाय पुराणों और ज्योतिष (Astrology) में बताए गए हैं. आज हम जानते हैं कि कौन सा शिवलिंग किस मनोकामना (Wish) को पूरा करता है. जातक अपनी मनोकामना से संबंधित शिवलिंग खुद बनाकर उसकी पूजा करे तो भगवान शंकर उसकी इच्छा जरूर पूरी करते हैं. फिर चाहे वह असाध्य रोगों से छुटकारा पाना हो, धन-संपत्ति पाना हो या शत्रुओं पर विजय प्राप्त करनी हो.More Related News