Severe Dengue: जानलेवा हो सकते हैं डेंगू के ये लक्षण, सतर्कता जरूरी
The Quint
Warning Signs of Severe Dengue: Severe dengue is a medical emergency. Symptoms of dengue can become severe within a few hours. सीवियर डेंगू मेडिकल इमरजेंसी होती है और अगर इसे समय रहते मैनेज न किया जाए, तो मरीज की जान तक जा सकती है. जानिए इसके लक्षण.
देश के कई राज्यों में डेंगू बुखार (Dengue Fever) का कहर देखा जा रहा है. डेंगू से बच्चों सहित बड़ों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. डेंगू, मच्छर से होने वाला वायरल संक्रमण है, जो मादा एडीज एजिप्टी मच्छरों के काटने से होता है और बारिश के साथ इसके मामले हर साल बढ़ने लगते हैं. लेकिन डेंगू के कारण मौत का खतरा कब बढ़ जाता है? डेंगू के गंभीर लक्षणों की पहचान कैसे की जा सकती है? डेंगू के मरीजों की देखभाल कैसे करनी चाहिए? ये समझने के लिए फिट ने डॉक्टरों से बात की.तेज बुखार के साथ इनमें से कोई 2 लक्षण डेंगू का संकेत हो सकते हैं-तेज सिरदर्दआंखों के पीछे दर्दमांसपेशियों और जोड़ों का दर्द जी मिचलानाउल्टीग्रंथियों में सूजनचकत्तेडेंगू के लक्षण 2 से 7 दिनों तक रह सकते हैं और ज्यादातर लोग एक हफ्ते बाद ठीक हो जाते हैं.ADVERTISEMENTसीवियर डेंगू मेडिकल इमरजेंसी होती है और इसे समय रहते मैनेज करने की जरूरत होती है. डेंगू (Dengue) के लक्षण कुछ घंटों में गंभीर हो सकते हैं.बीमारी शुरू होने के लगभग 3-7 दिनों में मरीज क्रिटिकल फेज में जा सकता है. गंभीर डेंगू के चेतावनी संकेत आमतौर पर बुखार कम होने के 24-48 घंटों में सामने आ सकते हैं.गंभीर डेंगू के लक्षणपेट में गंभीर दर्दबार-बार उल्टी (24 घंटे में कम से कम 3 बार)नाक या मसूड़ों से खून बहनाउल्टी में खूनसांस लेने में तकलीफमल में खूनसुस्ती या बेचैनीदिल्ली के HCMCT मणिपाल हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट की हेड डॉ. चारू गोयल के मुताबिक इन लक्षणों के सामने आने पर मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत होती है.कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मंजीता नाथ दास कहती हैं कि डेंगू तब गंभीर हो जाता है, जब मरीज लो ब्लड प्रेशर और 5 से 7 दिनों से बहुत तेज बुखार से जूझ रहा हो, मुंह से खाना-पानी नहीं ले पा रहा हो, बार-बार उल्टी हो रही हो, किसी जगह से ब्लीडिंग हो रही हो. इस तरह की हालत में डेंगू खतरनाक हो सकता है.डेंगू में मौत का खतरा डेंगू शॉक सिंड्रोम और डेंगू हेमोरेजिक फीवर इन दो स्थितियों में रहता है.डॉ. मंजीता नाथ दास, इंटरनल मेडिसिन, सीनियर कंसल्टेंट, कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल, पालम विहारडॉ. दास बताती हैं कि डेंगू शॉक सिंड्रोम में इंट्रावास्कुलर डिहाइड्रेशन होता है. इसमें ब्लड वेसल जैसे इंट्रावा...