
Sensex पहली बार 54,000 के पार, Nifty ने भी बनाया रिकॉर्ड
Zee News
इस दौरान 54,256.13 के सर्वकालीन उच्च स्तर को छूने के बाद 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 415.33 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 54,238.69 पर कारोबार कर रहा था.
मुंबईः वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़कर पहली बार 54,000 के स्तर को पार कर गया. Sensex opens at 54071 with a gain of 247 points. सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड इस दौरान 54,256.13 के सर्वकालीन उच्च स्तर को छूने के बाद 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 415.33 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 54,238.69 पर कारोबार कर रहा था.इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 116.10 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 16,246.85 के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है.More Related News