Sensex ने रचा इतिहास... पहली बार 70000 के पार, Nifty ने भी किया कमाल
AajTak
Sensex At New High : सेंसेक्स ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया.
शेयर बाजार (Share Market) में बीते हफ्ते से जो तेजी का दौर शुरू हुआ, वो लगातार जारी है. बाजार के दोनों इंडेक्स लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) इतिहास रचते हुए नए मुकाम पर पहुंच गया. जी हां, सेंसेक्स 70 हजारी हो गया है. मार्केट में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में 70,048.90 का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी-50 (Nifty-50) की, तो ये भी शुरुआती कारोबार में ही नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
70 हजारी हो गया बीएसई का Sensex सबसे पहले बात करते हैं बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex) की, तो सोमवार को इसने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक या 0.12 फीसदी चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया. इससे पिछले कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सेंसेक्स इंडेक्स 69,825.60 के स्तर पर क्लोज हुआ था.
Nifty भी नए हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी लगातार नए हाई लेवल पर पहुंचता जा रहा है. सोमवार को Nifty-50 भी हरे रंग पर ओपन हुआ. निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 10.70 अंक की उछाल मारते हुए 20,980.10 के लेवल पर की और फिर आगे बढ़ने लगा. सुबह 10 बजे तक ये करीब 40 अंक की तेजी लेते हुए 21,019.80 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है.
इन शेयरों में दर्ज की गई तेजी Stock Market ओपन होने के साथ जहां 1901 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 606 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जिन्होंने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बीच 157 शेयरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. सोमवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर ओएनजीसी (ONGC), कोल इंडिया (Coal India), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
इसके विपरीत डॉ रेड्डीज लैब्स (Dr Reddy's Labs), एशियन पेंट्स (Asian Paints), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सिप्ला (Cipla) और सन फार्मा (Sun Pharma) के स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.
दिसंबर में इतना चढ़ गया सेंसेक्स साल के आखिरी महीने यानी चालू दिसंबर महीने की बात करें तो Sensex ने जोरदार तेजी के साथ कारोबार किया है. सेंसेक्स में दिसंबर के महीने में 3000 अंकों से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं बीएसई के इस इंडेक्स ने अपने निवेशकों को इसी महीने अब तक 4 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा Nifty की बात करें तो ये इंडेक्स निवेशकों को साढ़े 4.40 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और नई सरकार की महिला हित में काम करने की नीति की घोषणा की. यह योजना मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई योजना के आधार पर चलाई गई है. देखें VIDEO
शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने उठाया अडानी और मणिपुर का मुद्दा
गौतम अडानी से जुड़े मुद्दे को उठाने की विपक्ष की मांग पर एक सवाल का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि सदनों की संबंधित कार्य सलाहकार समितियां लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष की सहमति से संसद में चर्चा किए जाने वाले मामलों पर निर्णय लेंगी. बैठक में कांग्रेस सदस्यों ने अडानी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों के साथ-साथ मणिपुर की स्थिति का मुद्दा उठाया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है. इन नतीजों के चलते राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. बीजेपी का यूपी में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जो पार्टी के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है. इसी के साथ बिहार और असम में एनडीए की जीत ने पार्टी की खुशियों में इजाफा किया है. इस परिणाम ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी नई चर्चाओं में ला खड़ा किया है.
विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. नई मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा. देखें VIDEO
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO