
Senior Citizens Tax-Saving FDs: कौन बैंक दे रहा सीनियर सिटीजन को टैक्स सेविंग Fixed Deposits पर सबसे ज्यादा रिटर्न? जानें डिटेल्स
ABP News
Senior Citizens Tax Saving FD Scheme: टैक्स सेविंग वाले फिक्स्ड डिपॉडिट्स सीनियर सिटीजन के लिये निवेश का सबसे बेहतर विकल्प है. इसमें निवेश पर उन्हें बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.
Senior Citizens Tax Saver FD Scheme: बैंकों ( Banks) ने फिक्स्ड डिपॉडिट्स ( Fixed Deposits) पर ब्याज दरों ( Interest Rates) में बहुत कटौती की है, जिससे सीनियर सिटीजन्स ( Senior Citizens) को सबसे ज्यादा झटका लगा है. कर्ज जब सस्ता होता तो बैंक, डिपॉडिट्स पर ब्याज दर घटा देते हैं यही फिक्स्ड डिपॉडिट के ब्याज दर के साथ भी हुआ है. क्योंकि आरबीआई ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा हुआ है. हालांकि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर आने वाले दिनों में ब्याज दरों के बढ़ने उम्मीद जगी है.
सीनियर सिटीजन के लिए Tax-Saving एफडी
More Related News