Sehore News: सीएम के गृह जिले में 11 ओवरलोड डंपरों पर की गई कार्रवाई, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप
ABP News
MP News: खनिज विभाग के अमले ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई कर ओवरलोडिंग कर रेत ला रहे 11 डंपर पकड़े. यह रेत देवास, होशंगाबाद और सीहोर क्षेत्र से लाई जा रही थी.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 नवंबर के दिन सीहोर जिले के नसरुल्लागंज दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने मंच से कलेक्टर और एसपी को अवैध उत्खनन, परिवहन को सख्त रोकने की हिदायत दी थी. उन्होंने यह भी कहा था कि जो सही काम कर रहे हैं, उनको परेशान ना करें और जो अवैध परिवहन कर रहे हैं उनपर सख्त कार्रवाई करें. इसके बाद सीहोर जिले के कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी एक्शन में दिखाई देने लगे हैं.
खनिज विभाग के अमले ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई कर ओवरलोडिंग कर रेत ला रहे 11 डंपर पकड़े. यह रेत देवास, होशंगाबाद और सीहोर क्षेत्र से लाई जा रही थी. सभी डंपरों को जब्त कर इछावर, गोपालपुर, लाडकुई थाने पर खड़ा कराया गया है. खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार के साथ खनिज निरीक्षक संतोष सूर्यवंशी सहित सुरक्षा जवानों के साथ यह कार्रवाई की. इन डंपरों में तय मात्रा से अधिक रेत भरकर लाई जा रही थी.