
Sehore News : मध्य प्रदेश में फ्लॉप हो रहा जननी एक्सप्रेस, डिलीवरी के लिए हजारों रुपये देने को मजबूर प्रसूताओं के परिजन
ABP News
पूरे प्रदेश की तरह सीहोर जिले में भी प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए लाने और ले जाने के लिए सेवा में लगाई गई जननी एक्सप्रेस की सेवा ठप पड़ गई है. यहां जानें पूरा मामला.
Sehore News : जिले में प्रसूताओं को घर से अस्पताल तक लाने और ले जाने में सक्रिय थे 17 जननी एक्सप्रेस. लेकिन प्रदेश स्तरीय आपातकालीन जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा 8 दिसंबर से बंद है. यह फिर से कब बहाल होगी इसकी कोई खबर नहीं, यहां जानें आखिर क्यों बंद करनी पड़ी इसे.
डिलीवरी के लिए खर्च करने पड़ रहे हजारों रुपए
More Related News