![Sehore News: भाजयुमो जिलाध्यक्ष के जुलूस में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, लोगों ने कहा नेताओं के लिए नहीं है नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/3679501277b3d24b10584148aa4bd12b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sehore News: भाजयुमो जिलाध्यक्ष के जुलूस में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, लोगों ने कहा नेताओं के लिए नहीं है नियम
ABP News
Sehore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में नवागत जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के जुलूस में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
Sehore News: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ राजनेता राजनीतिक गतिविधियों को बंद नहीं कर रहे. कोरोना से डरे बिना बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. मध्य प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग का आज जन्मदिन था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल बातचीत की. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में नवागत जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के जुलूस में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जुलूस में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी शामिल थे. पदाधिकारी बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लघन करते दिखाई दे रहे थे.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष के जुलूस में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां