
Security in Ayodhya: आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा, संदिग्धों पर है पुलिस की पैनी नजर
ABP News
Ayodhya Police Security: आतंकियों (Terrorists) की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या (Ayodhya) का सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है. राम जन्मभूमि जाने वाले मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
Security Increased in Ayodhya: दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से आतंकियों (Terrorists) की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या (Ayodhya) का सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है. अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. हालांकि, अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए अयोध्या हमेशा ही सुरक्षा घेरे में रहती है. राम मंदिर (Ram Mandir) का फैसला आने के बाद से बड़ी संख्या में सुरक्षा बल अयोध्या की सीमा पर तैनात हैं.
हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रहीअयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए उसका सुरक्षा घेरा हमेशा सख्त रहता है. लेकिन, देश की राजधानी दिल्ली में आतंकियों के गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में पकड़े गए आतंकियों और उनके कनेक्शन को देखते हुए अयोध्या का सुरक्षा घेरा और भी सख्त कर दिया गया है. राम जन्मभूमि जाने वाले मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही अयोध्या के प्रवेश द्वार पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अयोध्या में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आतंकियों के गिरफ्तारी के बाद लगातार खुफिया विभाग अलर्ट पर है. पकड़े गए आतंकी किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे. अयोध्या में पहले भी आतंकी हमला 5 जुलाई 2005 को हो चुका है. इस वजह से अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है.