Second Wave में Covid-19 के कारण 719 डॉक्टर्स की हो गई मौत, IMA ने जारी किए आंकड़े
Zee News
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की सेकेंड वेव में 719 डॉक्टर्स की मौत हो गई. सबसे ज्यादा बिहार में डॉक्टर्स की जान गई. बिहार में 111 डॉक्टर्स की मौत वायरस की वजह से हो गई. इस मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली रही.
नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की सेकेंड वेव में 719 डॉक्टर्स की मौत हो गई. सबसे ज्यादा बिहार में डॉक्टर्स की जान गई. बिहार में 111 डॉक्टर्स की मौत वायरस की वजह से हो गई. इस मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली रही. दिल्ली में 109 डॉक्टर्स की जान कोरोना के कारण चली गई. Indian Medical Association (IMA) says 719 doctors died during second wave of COVID-19 pandemic; maximum 111 doctors lost their lives in Bihar, followed by Delhi (109) — ANI (@ANI)भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?