SEBI ने NSE के पूर्व अधिकारी को भेजा नोटिस, 2 करोड़ की करेगा वसूली, जानें क्या है मामला?
ABP News
SEBI ने एनएसई के पूर्व समूह परिचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यन को नोटिस भेजा है. स्टॉक एक्सचेंज में कामकाजी खामियों से जुड़े एक मामले को लेकर नोटिस भेजा गया है.
SEBI Notice: SEBI ने एनएसई के पूर्व समूह परिचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यन को नोटिस भेजा है. स्टॉक एक्सचेंज में कामकाजी खामियों से जुड़े एक मामले को लेकर नोटिस भेजा गया है. बता दें इस नोटिस के तहत सुब्रमण्यन से 2.05 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है.
15 दिन के अंदर करना होगा भुगतानभारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने इस नोटिस में कहा है कि 15 दिनों के अंदर भुगतान करने में विफल रहने पर सुब्रमण्यन की संपत्ति के साथ-साथ बैंक खातों की जब्ती एवं कुर्की की जाएगी.
More Related News