
SEBI के नाम पर निवेशकों से हो रही है ठगी! मार्केट रेगुलेटर ने किया आगाह, ऐसी कॉल्स आए तो हो जाएं सतर्क
Zee News
SEBI Fraud Alert : शेयर मार्केट रेगुलेटर SEBI ने निवेशकों (investors) को धोखेबाजों (fraudsters) से सावधान रहने की अपील की है.
नई दिल्ली: SEBI Fraud Alert : शेयर मार्केट रेगुलेटर SEBI ने निवेशकों (investors) को धोखेबाजों (fraudsters) से सावधान रहने की अपील की है. SEBI ने चेतावनी जारी की है कि कुछ धोखबाज निवेशकों को फोन करके खुद को सेबी का अधिकारी बता रहे हैं और निवेशकों से उनकी शिकायतों का निपटारा करने के लिए पैसे मांग रहे हैं. सेबी ने निवेशकों को सचेत किया है कि ऐसी कॉल्स से बचकर रहें. ऐसे लोग Securities and Exchange Board of India यानी SEBI के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे हैं. ये बात सेबी के संज्ञान में आई है. इसलिए सेबी ने निवेशकों से उनके फैलाए जाल से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है. सोमवार को जारी एक बयान में सेबी ने बताया कि ये धोखेबाज निवेशकों को उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए खुद को SEBI/सेबी के अधिकारी/सेबी के आधिकारिक संपर्क चैनल का बताते हैं और उन्हें ई-मेल भेजते हैं.More Related News