SD Card हो गया है लॉक, अनलॉक करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
ABP News
माइक्रो एडी कार्ड में लोगों के जरूरी विडियोज, फोटोज और फाइल्स होते हैं. इसके लॉक हो जाने पर इन सबके खो जान का खतरा हो जाता है. लेकिन एसडी कार्ड को अनलॉक करना आसान है.
Micro SD Card पर स्मार्टफोन यूजर्स की निर्भरता पिछले कुछ समय से कम हुई है. क्योंकि अब बहुत अधिक इन बिल्ट स्टोरेज वाले फोन मार्केट में उपलब्ध हैं. हालांकि अब भी Micro SD Card का इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा है. फोन के अलावा डीएसएलआर कैमरे या वीडियो कैमरे में भी एसडी कार्ड रहता है. एसडी कार्ड कई कारणों से लॉक हो जाते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हो जाता है कि इसमें मौजूद जरूरी फोटो-वीडियो या डॉक्यूमेंट्स का क्या होगा. अगर आपका एसडी कार्ड भी लॉक हो गया है तो घबराएं नहीं. इसे आसनी से अनलॉक किया जा सकता है. आज हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे.More Related News